Monday, December 5, 2022

हवाई यात्रा

हवाई यात्रा को सहज बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 


डायबीटीज़ है तो उसके लिए भी अलग भोजन तैयार करके दिया जाता है। जैन समाज के लिए भी अलग है। 


दो-तीन महीने के शिशु के लिए पालने भी हैं। वृद्ध लोगों के लिए व्हीलचैयर ताकि टर्मिनल पर एक गेट से दूसरे गेट पर जाने में असुविधा न हो। वह अलग बात है कि भाषा न आने के कारण भी कई लोग व्हीलचैयर की माँग करते हैं। 


आज क़तर एयरवेज़ का जहाज़ जब दोहा एयरपोर्ट पर उतर रहा था तो यह अद्भुत नजारा देखा। सबकी सीट पर लगी टीवी स्क्रीन पर जहाज़ के नीचे लगे पहियों के पीछे के वीडियो का सीधा प्रसारण हो रहा था। हो तो कुछ देर से रहा था जब वो उतरने वाला था। लेकिन तब अंधेरा था तो समझ नहीं पाया। पता नहीं हर फ़्लाइट में है कि नहीं। 


अभी दोहा से दिल्ली इंडिगो एयरलाइन्स से जा रहा हूँ। यहाँ तो टीवी स्क्रीन भी नहीं है। फ़ोन चार्ज करने की भी कोई सुविधा नहीं। 


राहुल उपाध्याय । 5 दिसम्बर 2022 । दोहा, क़तर 



No comments: