Saturday, August 27, 2022

कार्तिकेय

बड़े दिनों से थियेटर में कोई फ़िल्म नहीं देखी। लाल सिंह चड्ढा देखना चाहता था। पर आज-कल ही करता रह गया। 


एक मित्र को कहीं से चार टिकट मिल गए फ़्री में 'कार्तिकेय' की। कोई जाने को राज़ी नहीं। परिवार में दो छोटे बच्चे हैं। उनके पल्ले पड़ेगी नहीं। बाक़ी यार लोग कोई तैयार नहीं। शनिवार सुबह 10:50 का शो। कौन इतनी जल्दी फ़िल्म देखने जाता है?


ख़ैर किसी तरह तीन और लोग जमा हुए। जिनमें से एक मैं भी था। 


मैं तो समय से पहले पहुँच गया था। हिन्दी फ़िल्मों का दीवाना हूँ। शुरू से अंत तक देख कर ही तसल्ली होती है। बाक़ी तीनों क्रमशः आधा घंटा, चालीस मिनट और एक घंटा लेट आए। 


पूरे थियेटर में हम कुल मिलाकर दस लोग थे। 


फ़िल्म की शुरुआत अच्छी है। मन्नत, वास्तु, हवन, आदि अंधविश्वास है इस तरह के विचारोत्तेजक प्रश्न उठाए। 


बाद में कहानी हॉलीवुड की फ़िल्मों से प्रेरित होती गई। कभी दविंची कोड तो कभी लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स को सलाम करती हुई। और कभी-कभी तो बेतुकी भी। जैसे कि चुड़ैल भगाओ प्रसंग। और फिर दक्षिण भारत के चिर-परिचित दृश्य जिनमें स्लो-मोशन और फ्रेम-फ़्रीज़ का इस्तेमाल किया जाता है ताकि हीरो अमोल पालेकर न लग कर हीरो लग सके। 


कहानी अगर कहीं है तो वह यह कि कृष्ण उद्धव के हाथ एक कड़ा दे गए हैं जो उचित व्यक्ति के हाथ आ जाए तो वह जन समाज का भला कर सकता है। हमारा हीरो वह उचित व्यक्ति है जो कि विश्व को एक महामारी से बचा सकता है। 


पुष्पा या अन्य दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के हिन्दी संस्करण में टाइटल्स हिन्दी में होते हैं और अच्छी हिन्दी में होते हैं। 


कार्तिकेय में कई ग़लतियाँ हैं। 

'विशेष भूमिक मैं - अनुपम खेर' 

चायाकरण —> छाया की जगह चाया। 


अंत में आई एक श्रेणी- 'फेंकना'


मैं अभी तक सोच में हूँ कि यह क्या बला है। 


राहुल उपाध्याय । 27 अगस्त 2022 । सिएटल 


Thursday, August 25, 2022

तेरी गलियों में न रखेंगे कदम

तेरी गलियों में न रखेंगे कदम —> इस गीत को लिखने वाले गीतकार सावन कुमार टाक अब किसी की गली में कदम नहीं रखेंगे। 


https://youtu.be/0weRgdk8_do


इतना सशक्त गीत इतने सरल शब्दों में हर त्रस्त आशिक़ की भावना व्यक्त कर गया जिसे संगीत से संवारा हिन्दी फ़िल्मों की पिछले पचास वर्षों की एकमात्र महिला संगीतकार उषा खन्ना ने। यह गीत 1974 का है। तब सारे दिग्गज गीतकारों के बीच यह गीत नयी ताजगी लेकर आया। मैं तब 11 वर्ष का था। लेकिन जब भी कभी सड़क पर चलते हुए किसी के घर से या पान की दुकान से इसे बजता सुनता तो खिल उठता था। 


हिन्दी फ़िल्मों के दुख भरे गीतों ने हम सबको बहुत आनंदित किया है। 


और फिर, एक और सदाबहार गीत - 

शायद मेरी शादी का ख़याल दिल में आया है

इसीलिए मम्मी ने मेरी तुम्हें चाय पे बुलाया है


और ये भी:

ज़िन्दगी प्यार का गीत है

इसे हर दिल को गाना पड़ेगा


राहुल उपाध्याय । 25 अगस्त 2022 । सिएटल 

Fwd: Padma submitted August 25



---------- Forwarded message ---------
From: Rahul Upadhyaya <rahulu@microsoft.com>
Date: Wed, Aug 24, 2022 at 2:48 PM
Subject: Padma submitted August 25
To: upadhyaya@yahoo.com <upadhyaya@yahoo.com>, kavishavi@gmail.com <kavishavi@gmail.com>


I graduated with a B. Tech in Metallurgy from IT-BHU in 1986, and since then for last 36 years I have been living and working in US. I did my MBA from University of Cincinnati in 1990 on full tuition-waiver and stipend while teaching Pascal, Economics and Statistics. After MBA, I taught Computer Science at Franklin College, Franklin, Indiana. Later I worked at a start up in Philadelphia and then at Sybase in California's Silicon Valley. For last 15 years I am at Microsoft working at its head quarter in Seattle as a Senior Business Program Manager.

 

I love Hindi movies, and its lyrics. That love blossomed into me writing poems in Hindi. I am a big fan of Kabir and hence have written several two line poems where the last word of the first line is also the last word of the second line but has a different meaning if written with a space in between. For example:

 

हे हनुमान राम जानकी

रक्षा करो मेरी जान की

 

These two-liners can be accessed here: http://buswords.blogspot.com/. This is not a comprehensive list. I have now converted these into a puzzle known as Itwari Paheli (इतवारी पहेली) or Sunday Riddle, which is enjoyed by several people in my WhatsApp list. These can be accessed here: http://mere--words.blogspot.com/search/label/riddles.

 

I have also written lyrics of hundreds of songs set to the tune of classic Hindi movie songs. These can be accessed here: https://youtube.com/playlist?list=PLAxLt1oyJnF__wcEMpEN2D1rFgr2fEyKi

My most recent song can be heard here that was written to celebrate Har Ghar Tiranga (हर घर तिरंगा) campaign : https://youtu.be/fqpQ1LO6JQg

 

Since I am very active on WhatsApp, it pains me to see that most users are using Roman script (a, b, c, ..z) to communicate messages in Hindi. They can read and write Hindi in Devnagari but choose to use Roman script. I am working with person at a time to change this habit, and I am glad to report that I am seeing a change in behavior.

 

Recently a game known as Wordle took the internet by storm. It is a browser based word game where a 5 character word needs to be guessed in the given 6 chances. I created a Hindi version of it called - Hinglish Wordle - which is also popular among my friends and family. This can be accessed here: https://kavishavi.github.io/hinglishwordle/ or bit.ly/HinglishWordle

 

 

I am also an avid walker. When my home was 10 kilometers from my work, I used to walk to work and walk back from from work to home, covering 20 kilometers in a day. It used to take me 2 hours in the morning and 2 hours in the evening. This work also influenced others to take up walking as a way to exercise. For the last 7 years, I am leading a group on a Sunday Morning Walk from 7am to 9am covering a distance of 8 kilometers.

 

I am also diabetic and I have decided to get better by changing the diet, exercising, and mental wellbeing. I only eat salads and cooked vegetable shunning all kinds of grains and dairy products. I have noticed that I am much healthier now. Recently on July 19th, I successfully completed 16 kilometer walk and three thousand feet climb to Amarnath cave from Baltal base camp on July 19th in 8 hours. I came down same day in 4 hours.

 

My single biggest contribution is reigniting love for Hindi, Hindi poems, Hindi lyrics, and Hindi puzzles among people of Indian origin in US through my writings.

My simple lifestyle has also influenced several people pick up walking as an exercise, and a grain free diet to be healthier.

 

The impact of my work has been to reignite love for Hindi, Hindi poems, Hindi lyrics, and Hindi puzzles among people of Indian origin in US.

My simple lifestyle has also influenced several people pick up walking as an exercise, and a grain free diet to be healthier.

 

 

Best Regards,

Rahul

425-445-0827

CSCP Engineering | S360 |   TTA Sev-2s  | repair items  | My Story | Hinglish Wordle

 

Sunday, August 21, 2022

ऐ इश्क़ मुझे बर्बाद न कर

अख़्तर शिरानी की यह 64 पंक्तियों की रचना एक वृहत ग्रंथ सी है। महाभारत और रामचरितमानस महाकाव्य हैं। लेकिन वे सैकड़ों पात्रों और घटनाओं का वर्णन करते हैं। रश्मिरथी भी विशाल है लेकिन कई पात्र हैं, घटनाएँ हैं, संवाद है। कामायनी आदि सब एक ही विचार पर केंद्रित नहीं है। 


इसीलिए मुझ पर इस रचना ने गहरा प्रभाव छोड़ा। ग़नीमत है कि यह रचना रेख्ता पर है इसलिए हर शब्द का अर्थ आसानी से उपलब्ध है। 

https://www.rekhta.org/nazms/ai-ishq-hamen-barbaad-na-kar-akhtar-shirani-nazms?lang=hi


आज नय्यारा नूर का निधन हो गया। उन्होंने यह रचना बहुत ही बढ़िया गाई है। पूरी तो नहीं, कुछ ही पंक्तियाँ। लेकिन उनकी गायकी से इस रचना को पढ़ने का आनन्द बढ़ जाता है। 

https://youtu.be/WCRvHmqoVZk


दुख की रचना है। लेकिन क्या किया जाए, मुकेश के दर्द भरे नग़मों ने हमारा हमेशा मनोरंजन ही किया है। 


राहुल उपाध्याय । 21 अगस्त 2022 । सिएटल 

Tuesday, August 16, 2022

अविस्मरणीय क्षण

इस बार की यात्रा के कई अविस्मरणीय अवसर हैं। उनमें से एक है इनसे मिलना। श्री प्रभात सिंह पँवार। 


इनके साथ मैं क़रीब दो घंटे बैठा रहा। बहुत सारी बातें हुईं। अमरनाथ की। अमेरिका की। 


मैंने उनसे पूछा वे क्या करते हैं। कहा कि आयुर्वेदिक उत्पाद बनाते हैं।


जाने से पाँच मिनट पहले उनके बेटे से बात हुई तो पता चला कि ये हवाबाण हरड़ें के मालिक हैं। 


यह ब्राँड इनके पिता ने शुरू की थी। जो 1977 में बहुत कम उम्र में गुज़र गए। तब प्रभात 24 वर्ष के थे। 


इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी ब्राँड को सम्हालना आसान नहीं है। 


इन्दौर में मेरी मम्मी सुशीला जीजी के यहाँ ही रहती थी। उस घर में, उस घर के किसी सदस्य ने कभी इनका ज़िक्र नहीं किया। कभी नहीं जताया कि उनके सम्बन्ध इतने गुणवान व्यक्तित्व के साथ है। 


उस दिन भी जब हम इनके निमंत्रण पर एक पारिवारिक आयोजन में शामिल हो रहे थे तब भी नहीं कहा कि हम किसके यहाँ जा रहे हैं। 


बहुत ही सादे लोग, सादा परिवार। 


आज भी विश्वास नहीं हो रहा कि वे इन्दौर से इतनी बड़ी ब्राँड सफलतापूर्वक चला रहे हैं।


राहुल उपाध्याय । 17 अगस्त 2022 । टोक्यो