Thursday, August 25, 2022

तेरी गलियों में न रखेंगे कदम

तेरी गलियों में न रखेंगे कदम —> इस गीत को लिखने वाले गीतकार सावन कुमार टाक अब किसी की गली में कदम नहीं रखेंगे। 


https://youtu.be/0weRgdk8_do


इतना सशक्त गीत इतने सरल शब्दों में हर त्रस्त आशिक़ की भावना व्यक्त कर गया जिसे संगीत से संवारा हिन्दी फ़िल्मों की पिछले पचास वर्षों की एकमात्र महिला संगीतकार उषा खन्ना ने। यह गीत 1974 का है। तब सारे दिग्गज गीतकारों के बीच यह गीत नयी ताजगी लेकर आया। मैं तब 11 वर्ष का था। लेकिन जब भी कभी सड़क पर चलते हुए किसी के घर से या पान की दुकान से इसे बजता सुनता तो खिल उठता था। 


हिन्दी फ़िल्मों के दुख भरे गीतों ने हम सबको बहुत आनंदित किया है। 


और फिर, एक और सदाबहार गीत - 

शायद मेरी शादी का ख़याल दिल में आया है

इसीलिए मम्मी ने मेरी तुम्हें चाय पे बुलाया है


और ये भी:

ज़िन्दगी प्यार का गीत है

इसे हर दिल को गाना पड़ेगा


राहुल उपाध्याय । 25 अगस्त 2022 । सिएटल 

No comments: