Monday, April 12, 2021

हिन्दू नववर्ष?

कितनी हास्यास्पद बात है कि जो भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का डंका बजा रहे हैं उन्हें साथ में 13 अप्रैल 2021 भी लिखना पड़ रहा है। 


कब है रामनवमी? वह भी ग्रिगोरियन कैलेंडर से ही समझ आता है। 21 अप्रैल 2021। कह के देख लो किसी को कि चैत्र शुक्ल नवमी को। वो समझेगा आप मज़ाक़ कर रहे हैं। कब है दीवाली? कह के देखो कार्तिक कृष्ण अमावस्या। 


क्यों हम नाहक अपने आप को श्रेष्ठ साबित करने की कोशिश करते रहते हैं? झूठी शान से क्या हासिल?


कोई हिन्दू नववर्ष कह रहा है। कोई भारतीय नववर्ष। क्या सिर्फ़ नववर्ष से काम नहीं चल सकता? 1 जनवरी को कौन कहता है अंग्रेज़ी नववर्ष या ईसाई नववर्ष?


जब हम कोई विशेषण जोड़ देते हैं तभी कमज़ोर पड़ जाते हैं। 


राहुल उपाध्याय । 12 अप्रैल 2021 । सिएटल 





No comments: