Sunday, August 27, 2023

देव कोहली

1942 में जन्मे हिन्दी फ़िल्मों के गीतकार, देव कोहली, 26 अगस्त को गुज़र गए। 


इनके लिखे गीत जाने-पहचाने हैं पर उन पर अभिनेताओं की छाप अधिक है। गीतकार का नाम प्रचलित नहीं हुआ। उसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि उन्होंने किसी फ़िल्म के सारे गीत नहीं लिखे। मैंने प्यार किया - सलमान खान और भाग्यश्री के लिए जानी जाती है। गाने सुपर हिट हैं। कई गाने हैं। लेकिन गीतकार कौन? नहीं पता। दो गीतकार थे। एक, देव कोहली, दूसरे असद भोपाली। 


ये रहे कुछ गीतों की सूची जिन्हें देव कोहली ने लिखाः



आजा शाम होने आई

आते-जाते हँसते-गाते

क़सम की क़सम है क़सम से

गीत गाता हूँ मैं, गुनगुनाता हूँ मैं

टन टनाटन टन टन टारा

दीदी तेरा देवर दीवाना

पहला-पहला प्यार है

माई न माई मुँडेर पे तेरी

मुझसे जुदा होकर तुम्हें दूर जाना है

ये काली-काली आँखें

हम साथ-साथ हैं


राहुल उपाध्याय । 28 अगस्त 2023 । ऑस्टिन 

No comments: