Friday, January 15, 2021

10 जनवरी 2021 - 1

चार साल और, और मम्मी अमेरिका की नागरिक बन जाएँगी। 


10 जनवरी 2020 को उनका ग्रीन कार्ड बना था। 


संयोग देखिए कि 11 जनवरी 2019 को नया पासपोर्ट बना था। 


नया पासपोर्ट बनवाना भी टेढ़ी खीर था। मेरे बचपन के सहपाठी, अनिल, की सलाह से यह कठिन कार्य सफल हुआ। 


ग्रीन कार्ड के लिए भी कई काग़ज़ात आवश्यक थे। इन्द्र, अजय, देवीलाल, सुदीप, अनसुया, राजेश की मदद से यह कार्य भी सफल हुआ। 


2006 में जब मैं अमेरिका का नागरिक बना तब यह रचना लिखी थी। अक्सर याद आ जाती है। 


प्रतिभा पलायन

—————-


पिछड़ा हुआ कह के 

देश को पीछे छोड़ दिया

सोने-चांदी के लोभ में

पराये से नाता जोड़ लिया


एक ने कहा

ये बहुत बुरा हुआ

इनके नागरिकता त्यागने से

देश हमारा अपमानित हुआ


दूसरे ने कहा

ये बहुत अच्छा हुआ

इनके नागरिकता त्यागने से

देश हमारा नाग-रिक्त हुआ


राहुल उपाध्याय । 2006 । सिएटल 


http://mere--words.blogspot.com/2007/10/blog-post_458.html


राहुल उपाध्याय । 15 जनवरी 2021 । सिएटल 

No comments: