Wednesday, March 23, 2022

23 मार्च 2022

36 साल से अमेरिका में हूँ, और हर बार यही देखा है कि यहाँ मौसम कैलेंडर देख कर बदलता है। 21 मार्च का दिन आया नहीं कि सारे फूल-कलियाँ भड़भड़ा कर निकल पड़ते हैं। मानो देर हो गई तो बहुत डाँट पड़ेगी। 


ये फ़ोटो आज के हैं।  


ये चैरी पेड़ पर निकले फूल हैं। बाद में फल भी आने चाहिए। पर नहीं आते। शहर के सारे पेड़ फल रहित हैं या कर दिए गए हैं। 


यहाँ का वाशिंगटन विश्वविद्यालय प्रसिद्ध है लहलहाते खूबसूरत चैरी पेड़ों के लिए। 


ये दृश्य मेरे दफ़्तर के पार्किंग लॉट के हैं। यहाँ जिधर नज़र डालो, स्वर्ग नज़र आता है। कहीं दूर जाने की ज़रूरत नहीं। 


राहुल उपाध्याय । 23 मार्च 2022 । सिएटल 



No comments: