'खेल खेल में' एक विदेशी फ़िल्म पर आधारित मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित फ़िल्म है।
फ़िल्म के संवाद, निर्देशन और अभिनय कमाल के हैं। कहानी बहुत ही नाटकीय है पर एक असर छोड़ जाती है।
अक्षय कुमार की उम्र जो है वह दिखाई गई है। अक्षय का अभिनय भी संतुलित है।
फ़िल्म में कोई भी दूध का धुला नहीं है। पर कोई खलनायक भी नहीं है। बहुत ही अच्छे विषय पर एक साफ़-सुथरी फ़िल्म है।
राहुल उपाध्याय । 20 अक्टूबर 2024 । सिएटल
No comments:
Post a Comment