Tuesday, June 4, 2024

मिस्टर एंड मिसेज़ माही - समीक्षा

मिस्टर एण्ड मिसेज़ माही जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की नयी फ़िल्म है। कहानी नयी नहीं है। नयी बनाने की कोशिश की गई है। पूरी स्क्रिप्ट थकी सी है। डायलॉग थके से हैं। किरदार थके से हैं। कलाकार थके से हैं। कोई जान डालने की कोशिश भी नहीं करता है। 


फ़िल्म का असली संदेश है कि हर किसी का दिल यदि माँ जैसा हो जाए तो बस बागों में बहार है। इस विषय तक आने में फ़िल्म में नाटकीय मोड़ लाये जाते हैं। 


पूरी फ़िल्म राम-राम कर के देखी। हर चैप्टर ज़बरदस्ती खींचा गया है। 


ज़रीना वहाब को देखना सुखद अनुभव रहा। 


राहुल उपाध्याय । 4 जून 2024 । सिएटल 


No comments: