Monday, June 24, 2024

दो और दो प्यार - समीक्षा

जब से हंसल मेहता निर्देशित वेब सीरीज़ स्कैंडल देखी है मैं प्रतीक गांधी का प्रशंसक बन गया हूँ।  प्रायः उनकी अभिनीत सारी वेब सीरीज़ और फ़िल्में देख लेता हूँ। दो और दो प्यार में विद्या बालन भी हैं। वे भी मुझे बहुत पसंद हैं।इस फ़िल्म में दोनों ही पूरी जान लगा देते हैं और इनके अभिनय से फ़िल्म बहुत अच्छी बन पड़ी है एलिना डि क्रूज़ ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया है। कहानी कुछ भी नहीं है।  जैसा कि आम तौर पर होता है विवाह के बाद प्रेम में कमी आ जाती है और इस विषय पर कई फ़िल्में बन चुकी है। मनमर्जियां भी कुछ कुछ इस तरह की थी। फ़िल्म में सब कुछ बहुत बढ़िया है अंत को छोड़कर। जाने क्यूँ निर्देशक ने इस अंत को ही चुना। अर्थ और अनुभव फ़िल्म की याद आ गई। 


राहुल उपाध्याय । 24 जून 2024 । सिएटल 


No comments: