शर्मा जी की बेटी ताहिरा कश्यप द्वारा लिखित एवं निर्देशित फ़िल्म है। यह एक बहुत अच्छी फिल्म है। थोड़ी अजीब है। लीक से हटकर है। लेकिन बहुत अच्छी है।
कुछ मंजे हुए कलाकार हैं। जैसे दिव्या दत्ता और मोहित सूरी। कुछ बाल कलाकार भी है। सबका अभिनय उम्दा है।
स्क्रिप्ट थोड़ी कमज़ोर है। लेकिन संवाद में दम है।
देख लीजिए। अपने परिवार की या अपने समाज की या अपने जान-पहचान की किसी नारी/बालिका की तस्वीर आपको इसमें नज़र आएगी।
राहुल उपाध्याय । 29 जून 2024 । सिएटल