Wednesday, February 26, 2025

बिजली गुल

अमेरिका में आम तौर पर बिजली जाती नहीं है लेकिन सिएटल में ऊँचे सदाबहार पेड़ों की वजह से कई बार जब तेज़ हवा चलती है तो उनके गिरने से बिजली के तार कट जाते हैं एवं बिजली गुल हो जाती है। ऐसा बहुत कम होता है तो इन्वर्टर जैसी कोई सुविधा नहीं रहती है। घर में गर्म पानी आता रहता है। गर्म हवा ठण्ड से बचाती रहती है। चूल्हे पर गैस चलती रहती है। सो ज़्यादा असुविधा  नहीं होती है। हाँ फ़्रिज, वाशर, ड्रायर नहीं काम करते हैं। कार गैराज में रहती है। उसे निकालने के लिए गैराज डोर हाथ से खोलना पड़ता है और बंद भी करना पड़ता है। पिछले 21 साल से सिएटल में हूँ और यही करता रहा हूँ। कल फिर हवा चली और बिजली गुम हो गई। मैंने सोचा गैराज डोर आज फिर हाथ से खोलना पड़ेगा लेकिन जब तक जूते पहने तब तक आदत अनुसार हाथ गैराज डोर ओपनर की ओर चला गया और जैसे जादू ही हो गया। गैराज डोर खुल गया। मैं समझा बिजली आ गई। लेकिन नहीं, बिजली नहीं आयी थी। तो फिर ये कैसे कमाल हुआ? मुझे लगा कोई इन्वर्टर है जो सिर्फ़ गैराज डोर के लिए काम करता है जैसे कि भारत में लोगों के घर इन्वर्टर सिर्फ़ पंखे और लाइट के लिए ही काम करते हैं गीज़र नहीं चलता है। लेकिन मैं ग़लत था। यहाँ तो बस एक बैकअप बैटरी लगी हुई थी जो के गैराज डोर के साथ जुड़ी थी। 


कई बार गलती से भी कुछ नई चीज़ें पता चल जाती है। यदि मेरा हाथ गलती से गैराज डोर ओपनर की ओर नहीं जाता तो मैं इस सुविधा से अनभिज्ञ ही रह जाता। 


राहुल उपाध्याय । 26 फरवरी 2026 । सिएटल 

No comments: