Thursday, February 13, 2025

बड़ा नाम करेंगे- समीक्षा

बड़ा नाम करेंगे - राजश्री वालों की एक वेब सीरीज़ है जिसमें सूरज बड़जात्या का भी योगदान है। 


यह बहुत ही अच्छी वेब सीरीज़ है। शुरू में थोड़ी खटकती है कि राजश्री वालों से ऐसी उम्मीद नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे हर बात समझ में आने लगती है। पूरी तस्वीर उभरने लगती है। 


इतने सहज भाव से हर एपिसोड आगे बढ़ता है कि मन ही नहीं करता कि अगला एपिसोड देखे बिना उठ जाओ या कोई सीन चलता हुआ छोड़ कर कुछ और करने लगो। सबका अभिनय बेमिसाल है। मनस्वी की कहानी और पटकथा बहुत ही बढ़िया है। विदित त्रिपाठी और मनस्वी के संवाद भी। 


सीरीज़ शुरू होती है रतलाम से। मेरा तो दिल ही आ गया। फिर सोचा आजकल रिवाज ही हो गया है रतलाम का नाम डालने का। चाहे कोई तुक हो या न हो। और कौन रतलाम जाता है? रतलाम न होकर कोई सेट होता है किसी मुम्बई के स्टूडियो का। 


लेकिन यह सीरीज़ पूरी तरह से रतलाम, इन्दौर और उज्जैन के इर्द-गिर्द ही घूमती है। और बहुत ही आत्मीय वातावरण है पूरी सीरीज़ में। रतलाम की सेंव का ज़िक्र तो है ही, साथ में कलाकंद और कचोरी का भी। 


यह सीरीज़ हर पीढ़ी को देखनी चाहिए। काफ़ी रोमांचक एवं शिक्षाप्रद है। 


राहुल उपाध्याय । 13 फ़रवरी 2025 । सिएटल 


No comments: