जया बच्चन के अभिनय से सजी फ़िल्म 'सदाबहार' खूबसूरत है। राजेंद्र गुप्ता का अभिनय जान डाल देता है इस धीमी गति से चलने वाली फिल्म में।
रजत कपूर जिस भी फ़िल्म में होते हैं वह बहुत अच्छी होती है। यह भी कोई अपवाद नहीं है।
इस फ़िल्म का एक अहम किरदार विविध भारती है। और विविध भारती से जुड़ा वाल्व वाला रेडियो।
हम नयी पीढ़ी वालों को शायद बात समझ न आए कि कोई कैसे किसी पुरानी चीज़ से इतना मोह कर सकता है। पर हम भी एक अवस्था में आकर ऐसे हो जाएँगे यह लगभग तय है।
फिल्म का अंत काफ़ी नाटकीय है। इस दोष को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है।
अंत में यह जानकर आश्चर्य हुआ भी और नहीं भी कि इस फिल्म के निर्माण में प्रसार भारती का भी हाथ है। विविध भारती प्रसार भारती का हिस्सा है।
राहुल उपाध्याय । 22 जनवरी 2025 । सिएटल
No comments:
Post a Comment