Thursday, January 9, 2025

साबरमती रिपोर्ट

विक्रांत मेसी द्वारा अभिनीत फ़िल्म साबरमती रिपोर्ट एक साफ़-सुथरी सधी हुई फ़िल्म है। ज़्यादा शोर-शराबा नहीं करती। 


लेकिन अंत होते-होते पटरी से उतर जाती है। राम मन्दिर बनने की बात ज़बरदस्ती जोड़ दी गई। 


यह भी अजीब लगा कि सच सिर्फ़ एक व्यक्ति को पता था। दो-चार और लोगों को पता था लेकिन वे उसे दबाना चाहते थे। 


और फिर उसी आदमी ने सच उजागर किया। कोई और तो जैसे भारत में था ही नहीं। 


यह बात अच्छी लगी कि बिना नाम लिए मोदी जी और सोनिया जी को भी घसीट लिया। 


मनिका के रोल में ऋद्धि डोगरा ने अद्भुत अदाकारी दिखाई है। 


राहुल उपाध्याय । 9 जनवरी 2025 । सिएटल 

No comments: