Sunday, September 19, 2021

अस्थि विसर्जन

मम्मी की अंतिम यात्रा जारी है। 


अमेरिका से भारत अस्थियाँ ले जाने के लिए भारत सरकार की अनुमति आवश्यक है। 


शुक्रवार को अनुमति मिली। कोविड-19 का टेस्ट कराया। शनिवार सुबह नेगेटिव रिज़ल्ट आया। आज, रविवार का टिकट बुक कराया। 


सोमवार, 20 की शाम दिल्ली उतरूँगा। 21 को हरिद्वार में गंगा में अस्थियाँ विसर्जित करूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 19 सितम्बर 2021 । न्यूआर्क 

No comments: