भूल भूलैया 3 बहुत ही मज़ेदार फ़िल्म है। एकदम पैसा वसूल। कहानी तो वही पुरानी है। लेकिन घटना क्रम एकदम नया है। ताज़गी लिए हुए। पूरी फ़िल्म में कहानी दर्शक को बांधे रहती है। कार्तिक आर्यन आजकल के शाहरुख़ खान हैं। वे हर प्रकार की एक्टिंग कर लेते हैं। और असर छोड़ते हैं। राजपाल यादव और संजय मिश्रा की अदाकारी भी लाजवाब है। माधुरी दीक्षित और विद्या बालन को नयी फिल्म में देखकर अच्छा लगा। वे लगी ही नहीं कि गुज़रे कल की अभिनेत्रियाँ हैं। तृप्ति और उनमें कोई ख़ास फ़र्क़ नज़र नहीं आया।
अनीस बज़्मी का निर्देशन प्रशंसा के योग्य है। नये गाने बाधा बनते हैं। उन्हें हटा देना चाहिए था। पुराने गीत - मेरे ढोलना और हरे राम, हरे कृष्ण - बेहतरीन हैं।
राहुल उपाध्याय । 1 नवम्बर 2024 । सिएटल
No comments:
Post a Comment