Sunday, May 9, 2021

मम्मी (2021-05-09)

आज मम्मी को कुर्सी पर बिठा कर स्पंज बाथ देने के बाद ब्रश से मैं उनके बाल बनाने लगा। वे हमेशा की तरह बार-बार वापस बिस्तर पर लेटना चाहती थीं। मैं उन्हें बातों में उलझाए बाल सुलझा रहा था। 


मेरी आदत अनुसार मैंने उनके बालों में बाईं ओर माँग निकाली। बहुत अच्छी सूरत लग रही थी। जैसे कि कोई बच्चा स्कूल जाते वक्त तैयार किया जाता है। 


मैंने पूछा आप स्कूल जाओगी? पढ़ने का मन है?


कुछ नहीं कहा। 


फिर मैंने पूछा आपको गुणा-भाग आता है? कहा - हाँ। फिर मैंने 2+2, और 3+3 पूछे। सही जवाब दिएँ। 


मैंने बिस्तर पर लिटाने के बाद, और आईसक्रीम खाने के बाद वीडियो पर इस संवाद को रिकार्ड करना चाहा। 


नतीजा देखें। 


राहुल उपाध्याय । 9 मई 2021 । सिएटल 


https://youtu.be/0I24waqgiJ0 



No comments:

Post a Comment